रथ पर सवार होकर चूड़ी मेला में पहुंचीं सीता
ऐतिहासिक श्रीराम लीला समिति की ओर से शनिवार को लगे शृंगार मेले में सीता सखी सहेलियों के संग शृंगार सामाग्री लेने मेले में आयीं। पहली बार इस तरह के कार्यक्रम होने पर दर्शक भी मुग्ध रहे। रथ पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम लखन व राम भक्त हनुमान सवार थे। अयोध्या रूपी नगर वासी ढोल मजीरें संग नाचते गाते मेला में प्रवेश किए।
पुराना चौक मोहल्ला स्थिति उद्ययन एकेडमी स्कूल की डायरेक्टर संगीता जायसवाल ने मां सुनयना के रूप में सीता (छात्रा अंकिता जायसवाल)व राम (उत्कर्ष पांडेय) लक्ष्मण (अंशु अग्रहरी) तथा हनुमान की भूमिका निभाने वाले तन्मय की आरती उतारी। ढोल नगाड़े के धुन पर नृत्य करते मेला क्षेत्र के लिए रवाना हुए। इस दौरान पूरे मार्ग में लोग पुष्प वर्षा करते रहे। मेले में माता सीता सहेलियों संग शृंगार सामाग्री का अवलोकन किया। दुकानदारों ने स्मृति के रूप माता सीता को चूडि़यां प्रदान की। श्री राम व माता सीता के जयकारों से पूरा मेला परिसर गूंज उठा। रामलीला अध्यक्ष रुपेश जायसवाल ने कहा कि ऐसा पहली बार प्रयोग हेतु किया गया है जो बेहद सफल रहा। अगले वर्ष से इसे बृहद स्तर पर किया जायेगा। इस दौरान प्रमुख रूप से नपा अध्यक्ष गीता जायसवाल, रीता जायसवाल, अनुपमा अग्रहरि, प्रमोद सिंह, भरत लाल अग्रहरि, संदीप जायसवाल, मनोज जायसवाल आदि राम भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही।