सड़क दुर्घटनाओं में छात्रा सहित चार लोगों की मौत

सड़क दुर्घटनाओं में छात्रा सहित चार लोगों की मौत


जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में 11वीं की छात्रा समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक किशोर बाल बाल बच गया। मड़ियाहूं में छात्रा की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और ट्रक में आग लगा दी। सड़क को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसपी रविशंकर छबि ने स्थानीय लोगों की मदद से शांत कराया। रामपुर में भी लोगों ने चक्काजाम कर दिया था। केराकत में अलग अलग जगहों पर दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने चारों लाश कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।


रामपुर क्षेत्र के पचवल गांव के पास में रामपुर से भदोही की तरफ जा रहे स्कूटी सवारों को उसी दिशा में जा रहे ट्रक ने रौंद दिया। स्कूटी चालक अनुज कुमार मोदनवाल 16 पुत्र दिनेश कुमार निवासी गोपीगंज की मौत हो गयी। पीछे बैठा भाई बाल-बाल बच गया। मालूम हो कि अनुज कुमार पुत्र दिनेश कुमार मोदनवाल निवासी गोपीगंज थाना भदोही अपनी बुआ प्रेमलता पत्नी शिवानंद के यहां ग्राम सर्रोई थाना भदोही में रह रहा था। 21 नवंबर को मड़ियाहूं में एक रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर शुक्रवार को दिन में 11 बजे अपने घर जा ही रहा था कि पचवल गांव के पास में उसी दिशा में जा रहे ट्रक की चपेट में आ गया। पचवल गांव के लोगों ने सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण आए दिन हो रही दुर्घटना से आजिज आकर सड़क जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयीं। घटनास्थल पर सीओ मड़ियाहूं अवधेश कुमार शुक्ल, एसडीएम मडि़याहूं कौशलेश मिश्र व सर्किल के थानों की फोर्स पहुंच गयी। किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर डेढ़ घंटे बाद चक्काजाम समाप्त कराया।


मडि़याहूं हिंस के अनुसार विजय शंकर मिश्र निवासी ग्राम बदुअवा थाना मडि़याहूं की पुत्री दिशा मिश्र चिल्ड्रेन गाइड इण्टर कालेज जोगापुर की 11वीं की छात्रा थी। छुट्टी के बाद दिशा मिश्रा 16वर्ष साइकिल से नगर स्थित कोचिंग सेंटर पर पढ़ने के लिए जा रही थी। सत्ती माता तिराहे से बाईपास की तरफ मुड़ी की जौनपुर की तरफ से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गयी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। छात्रा की साइकिल दोनों चक्के के बीच में फंस जाने के कारण 10 मीटर दूर जाकर ट्रक खड़ा कर चालक फरार हो गया। दुर्घटना से आक्रोशित लोगों में ट्रक में आग लगा दी और चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


हिसं केराकत के अनुसार थाना क्षेत्र के नरहन गांव निवासी 29 वर्षीय जितेन्द्र यादव बाइक से किसी काम से जौनपुर की ओर जा रहे थे। अहन गांव के पास बाइक अनियन्त्रित हो कर पलट गयी। सड़क पर गिरने से सिर में गम्भीर चोट आ गयी। मुफ्तीगंज चौकी के प्रभारी कमलेश कन्नौजिया मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस से मुफ्तीगंज सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


गुरुवार की रात बनारस चोलापुर थाना क्षेत्र के नियार गांव निवासी 27 वर्षीय नीरज चौरसिया अपने साथी गोलू के साथ बाइक से मुफ्तीगंज की ओर से घर लौट रहे थे। आजाद नगर के पास घड़रोज से टकरा गए। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय नीरज की मौत हो गई जबकि गोलू को गम्भीर चोट लगी है लेकिन वह खतरे से बाहर है। नीरज के घर शुक्रवार को लड़की की शादी थी। रात में गाना बजाना चल रहा था। लेकिन जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली मातम छा गया।