आग लगने से रिहायशी घर जला, हजारों का नुकसान

आग लगने से रिहायशी घर जला, हजारों का नुकसान








 







 


सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गुलालपुर गांव में रिहायशी मड़हे में आग लगने से हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। मकान की संपत्ति जलकर राख हो गई । परिवार खुले आसमान में सोने व रात बिताने पर मजबूर है। गुलालपुर गांव में बीती रात धर्मेन्द्र गौतम के रिहायशी मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। मड़हा धूधू कर जलने लगा। इस दौरान परिवार के लोग जाग गए। और घर से निकल कर भागने लगे। इस दौरान परिवार के दो लगे धर्मेन्द्र व निर्मल आंशिक रूप से झुलस गए। घर में रखे खाद्यान्न ,नगदी, बर्तन व कपड़े जलकर राख हो गए। इस दौरान गांव के लोगों ने दौड़ कर पानी फेककर किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना की सूचना लोगो ने फायर ब्रिगेड को दी लेकिन फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची। रिहायशी घर जलने के कारण लोग खुले आसमान के नीचे आ गए।