शिविरार्थियों ने दहेज प्रथा के प्रति किया जागरूक

शिविरार्थियों ने दहेज प्रथा के प्रति किया जागरूक


जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में चल रहे एनएसएस शिविर में गुरुवार को स्वयं सेवकों ने दहेज प्रथा के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया।


बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय सिद्दीकपुर के एनएसएस छात्रों ने शिविर के छठवें दिन दहेज प्रथा की प्रभात फेरी निकाली। सैदपुर गड़उर गांव का भ्रमण कर दहेज प्रथा के प्रति जागरूक किया। प्रबंधक डा. स्वतंत्र कुमार ने प्रभातफेरी को रवाना किया। इस मौके पर सहायक प्राचार्य डा. राकेश कुमार सरोज, कार्यक्रम अधिकारी डा. आभा सिंह, डा. हरिनारायण प्रजापति, प्रवक्ता श्रवण कुमार मौजूद रहे।


रामसमुझ पीजी कालेज फत्तूपुर के एनएसएस शिविर में पीयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. विजय कुमार सिंह ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण, शिक्षा, जनसंख्या नियंत्रण के बारे में छात्रों को जानकारी दी। प्राचार्य डा. रमेश मिश्र व प्रबंधक अखिलेश पांडेय ने आभार जताया। रामलखन सिंह महाविद्यालय रामपुर बैजापुर के एनएसएस छात्रों ने कार्यक्रम अधिकारी डा. एके सिंह के नेतृत्व में अकबालपुर मलिन बस्ती में सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। मुख्य अतिथि टीडीपीजी के पूर्व प्रवक्ता डा. एमपी सिंह रहे। हिसं. मुंगराबादशाहपुर प्रोफेसर रामनाथ पांडेय महिला पीजी कालेज के एनएसएस छात्रों ने स्वच्छ भारत मिसन के तहत सफाई अभियान चलाया। कालेज परिसर में योग का प्रशिक्षण लिया। कार्यक्रम अधिकारी डा. क्टर कमलेश पांडेय, प्रवक्ता दीपक मणि तिवारी, रविशंकर शुक्ल, गौरव यादव, रमेश यादव, धीरज गुप्ता, श्रीमती प्रीति तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।